दिल्ली। राजधानी में चोर से चोरी का हैरतंगेज मामला सामने आया है। इसमें 35 लाख रुपए की चोरी करके ले जा रहे शातिर को टैक्सी चालक की बीयर पिलाकर मदहोश किया और 20 लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोरी गई रकम से तकरीबन 28 लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं।
आपको बता दें कि करोलबाग इलाके में मोबाइल स्क्रीन कारोबारी चमन देवास के यहां काम करने वाले राजस्थान के रहने वाले कर्मचारी दिलीप ने उनके कार्यालय से 35 लख रुपए चोरी कर लिए। रकम हाथ लगने के बाद वह चमन देवास के यहां से निकला और सीधे अपने घर का रुख किया। दिलीप ने राजस्थान जाने के लिए करोलबाग से जयपुर के लिए एक टैक्सी बुक की। इसके बाद वह घर रवाना हो गया। इधर, टैक्सी ड्राइवर रजनीश ने उसे रास्ते में बीयर पिलाई। दोनों ने जमकर बीयर पी और कुछ देर बाद दिलीप सुधबुध खो बैठा। काफी देर बाद उसे होश आया तो पता लगा कि वो सड़क किनारे पड़ा है। जबकि वहां न ड्राइवर है न ही टैक्सी। बैग खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। काफी कैश उसमें से नदारद था। हालांकि इसके बाद भी वह अन्य वाहन से राजस्थान को रवाना हो गया। जबकि घर पहुंचने के बाद पुलिस ने वहां छापामारी की और उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने अशोक बिहार निवासी टैक्सी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
खुद खरीदा मोबाइल, ड्राइवर को भी दिलाया
पुलिस की पूछताछ में दिलीप ने बताया कि उसने रास्ते में अपने लिए आईफोन और टैक्सी ड्राइवर के लिए 40 हजार रुपये का सैमसंग फोन दिलवाया। इससे पहले दोनों ने बीयर पी थी। जबकि फोन खरीदने के बाद पुनः दोनों ने बीयर खरीदी और गाड़ी में पीते रहे। धीरे-धीरे हाइवे पर गाड़ी चल रही थी और दोनों जाम छलकाए जा रहे थे। इसी बीच दिलीप को नशा ज्यादा हुआ। इसी का ड्राइवर को इंतजार था। उसने बैग खंगालते हुए 20 लाख रुपये निकाले और उसे गाड़ी से उतारकर वहां से भाग निकला।
ऐसे हुई धरपकड़
इसके बाद आरोपी दिलीप ने नए नंबर से अपनी पत्नी से संपर्क किया। इसके बाद करोलबाग थाना पुलिस को लोकेशन मिली तब पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लाख रुपए भी बरामद किए। दिलीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की टैक्सी ड्राइवर रजनीश अशोक बिहार फेस-4 में रहता है। उसके खिलाफ थाना सराय रोहिल्ला में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने टैक्सी चालक रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। रजनीश ने बताया कि उसने दिलीप के बैग में काफी रकम देखी। जिससे उसकी नियत खराब हो गई और उसने बीयर पिलाकर 20 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने रजनीश की निशानदेही पर 17.5 लाख रुपए और इनोवा कर बरामद की है। मामले में करोल बाग थाना पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के पास से करीब 28 लाख रुपए दो मोबाइल, दो सिम और एक इनोवा कर बरामद हुई है।