गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई। बाइकर्स ने महिला के गले की चेन समेत कुंडल लूट लिए। विरोध पर महिला को धक्का दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हुई है। वारदात को अंजाम देकर बाइकर्स वहां से भाग निकले। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मामला लोनी कोतवाली के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के पास का है। लक्ष्मी गार्डन की रहने वाले मुनेश त्यागी की पत्नी बीना त्यागी चूहा छोड़ने घर से कुछ दूरी पर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे एक बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले की चेन पर झपट्टा मारा। वहीं उसके एक अन्य साथी ने कुंडल नोंच लिए। बीना त्यागी ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाश उन्होंने धक्का दे दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बाइक सवार गैंग वहां से भाग निकला।
परिजन लेकर पहुंचे कोतवाली
किसी तरह वहां से उठकर लहूलुहान हालत में बीना घर पहुंचीं और परिजनों को पूरा प्रकरण बताया। इस पर परिवार वाले उन्हें पहले कोतवाली, जबकि इसके बाद अस्पताल ले गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है और डाक्टर ने फिलहाल टांकें लगा दिए हैं। इस घटना के बाद इलाके की अन्य महिलाओं में भी दहशत व्याप्त है।
बेहोश हो गईं बीना
बीना त्यागी बदमाशों के धक्के से जमीन पर गिरीं थीं। इसके बाद कुछ देर के लिए वह होशोहवास खो बैठीं। कुछ देर बाद चेतना वापस लौटी तो देखा कि आसपास कुछ लोग खड़े हैं। वहां से उन्हें घर पहुंचाया गया। बीना ने पुलिस को बताया दो बदमाश छोटे कद के हैं और एक का कद लंबा है। वह जैसे ही गली से बाहर निकली वैसे ही उन बदमाशों ने गला दबाकर घटना को अंजाम दे दिया।
सुराग मिले, जल्द करेंगे वर्कआउट
मामले में एसीपी रवि प्रकाश ने बताया महिला से लूट की वारदात हुई है। बदमाशों द्वारा दिए गए धक्के की वजह से महिला घायल भी हुई है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को कुछ अहम तथ्य मिले हैं। जल्दी लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।