दिल्ली। राजधानी दिल्ली में क्रिकेट मैच के चलते शनिवार को अरुण जेटली (फिरोजशाह कोटला) स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मैच के लिए दोपहर 12 बजे बाद से ही दर्शकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 2-3 बजे तक पीक पर रहेगी। शाम को जब पहली इनिंग खत्म होगी, उसके बाद भी स्टेडियम के आस-पास रश देखने को मिल सकता है और रात को मैच खत्म होने के बाद भी आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल सकता है। जिन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है, उनमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, आईटीओ, इंद्रप्रस्थ मार्ग, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, विकास मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, अरुणा आसफ अली रोड, दिल्ली गेट, तुर्कमान गेट, राजघाट क्रॉसिंग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से लेकर शांति वन तक का इलाका शामिल है।
भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
एडवाइजरी के अनुसार, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वाहन चालक को शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक आने से बचने की सलाह दी गई है।
स्टेडियम में यहां से होगा प्रवेश
- गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग से किया जाएगा।
- गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरु मार्ग से किया जाएगा।
- गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से किया जाएगा।
यह रहेगा पार्किंग की व्यवस्था
- स्टेडियम व उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल का लगाना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए।
- कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर यू मोड़ की अनुमति है) का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
- पार्किंग स्थल पी 1, पी 3 और पी 4 में प्रवेश केवल बहादुरशाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगा।
Discussion about this post