दिल्ली स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप मैच, इन रास्तों पर न जाएँ

File Photo

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में क्रिकेट मैच के चलते शनिवार को अरुण जेटली (फिरोजशाह कोटला) स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मैच के लिए दोपहर 12 बजे बाद से ही दर्शकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 2-3 बजे तक पीक पर रहेगी। शाम को जब पहली इनिंग खत्म होगी, उसके बाद भी स्टेडियम के आस-पास रश देखने को मिल सकता है और रात को मैच खत्म होने के बाद भी आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल सकता है। जिन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है, उनमें जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, आईटीओ, इंद्रप्रस्थ मार्ग, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, विकास मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, अरुणा आसफ अली रोड, दिल्ली गेट, तुर्कमान गेट, राजघाट क्रॉसिंग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से लेकर शांति वन तक का इलाका शामिल है।

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
एडवाइजरी के अनुसार, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वाहन चालक को शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक आने से बचने की सलाह दी गई है।

स्टेडियम में यहां से होगा प्रवेश

यह रहेगा पार्किंग की व्यवस्था

Exit mobile version