देवरिया के बाद कानपुर में खूनी संघर्ष, दो भाई की बेरहमी से हत्‍या

कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में भूमि विवाद में दो सगे भाइयों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। इस घटना में मारे गए एक भाई की पत्‍नी, बेटा और बेटी भी घायल हैं। कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।

गजनेर थाना क्षेत्र के निनायां शाहजहांपुर गांव निवासी सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी जिस पर आवास बनवाने को भाई रामवीर ने गिट्टी मौरंग डलवाई थी। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सत्यनारायण निर्माण सामग्री की रखवाली को वहां खाट डालकर लेटे थे। उसी समय बगल का मोहन शुक्ला आया और पिकअप उसी जमीन पर खड़ी करने लगा, साथ ही सत्यनारायण को टोका कि यहां क्यों लेटे हो घर में जाओ। इस पर उन्होंने पिकअप हटाने को कहा। दोनों पक्ष में विवाद हो गया इसके बाद मोहन ने स्वजन अंजनी,सुंदर व अन्य के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया और जमकर मारा। इससे 70 वर्षीय सत्यनारायण, उनके भाई 56 वर्षीय रामवीर, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू और दो अन्य घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई।

इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कानपुर जोन के ADG अलोक सिंह और IG प्रशांत कुमार भी पहुंचे। मौके पर DM और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

नशे में थे हमलावर
पुलिस जांच में पता चला है कि रामवीर से विवाद करने पहुंचे लोग नशे में थे। घटना की सूचना मिलते ही SP बीबीजीटीएस मूर्ति, ASP राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। मामले पर SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, ”प्लाट पर आरोपियों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।”

एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, ”लोहार और शुक्ला परिवार के बीच मारपीट हुई थी। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला और प्रिया शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Exit mobile version