दिल्ली। राजधानी दिल्ली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोगी और टुंडा गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों इन अपराधियों के इशारे पर अलीपुर के एक व्यापारी से ₹50 लाख की वसूली करने के लिए उसकी हार्डवेयर की दुकान पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही थी।
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया की इसी साल 10 जून को बुध विहार के इलाके में किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू, दीपक उर्फ पलटू, गौरव और बाबू नामके आरोपीयों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोलियां चलाईं थी। इस सन्दर्भ में थाना बुद्ध विहार में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस मामले में सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू गिरफ्तारी से बच रहा था।
4 साल पहले भी की थी वारदात
इससे चार साल पहले 2019 में गांव अलीपुर, दिल्ली में एक हार्डवेयर की दुकान पर मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आए और काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर गोली चला दी। इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना अलीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान यह पता चला कि अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू ने अपने सहयोगियों आकाश उर्फ खब्बू और अनुराज के साथ वारदात को अंजाम दिया था। बाद में आरोपी अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू और उसके दोनों सहयोगियों को अवैध हथियारों के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बदमाश से पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि 50 लाख की रंगदारी के लिए और कारोबारियों के मन में डर पैदा करने के लिए उन्होंने दुर्दांत अपराधी योगेश उर्फ टुंडा के इशारे पर हार्डवेयर की दुकान पर गोलीयां चलाई थी। उस मामले में योगेश उर्फ टुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया था।
हेड कांस्टेबल अशोक को इसके बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आरोपी देहरादून, उत्तराखंड में छुपा हुआ है। हेडकांस्टेबल प्रदीप द्वारा टेक्निकल सर्विलांस से जानकारी को डेवलप किया गया और सही लोकेशन का पता लगा लिया गया। आरोपी को पकड़ने उसके बाद डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में एसीपी नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संदीप तुषीर, संजीव गुप्ता, योगेश दहिया, सतेंद्र, परवीर, प्रदीप, अशोक और कांस्टेबल विशाल ने ट्रैप लगाकर आरोपी को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अपराध शाखा, के थाना में मामला दर्ज किया गया।