गाजियाबाद। मोदीनगर में डकैतों ने शिक्षक के घर पर धावा बोलकर शुक्रवार रात वहां से लाखों का कैश समेत जेवरात लूट लिए। लूट-खसोट के दौरान शिक्षक दंपति ने विरोध किया तो दोनों को लोहे की रॉड से पीटकर अधमरा कर दियाा। आधी रात को पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
वारदात निवाड़ी थाना क्षेत्र के डबाना गांव में हुई। यहां रहने वाले अनिल कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बुलंदशहर के सिकंदराबाद में स्थित एक स्कूल में है। उनका बेटा शेखर प्रोविडेंट फंड कार्यालय में अधिकारी है और गुजरात में तैनात है। वहीं बेटी शिखा की शादी तय हो चुकी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। जेवरात से लेकर कपड़े आदि खरीदे गए थे। इसी की भनक डकैतों को लग गई।
दीवार फांदकर दाखिल हुआ गैंग
डकैतों का छह सदस्यीय गैंग दीवार फांदकर रात तकरीबन एक बजे घर में दाखिल हो गया। उस वक्त शेखर व उसका भाई प्रिंस एक मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। अनिल व उनकी पत्नी बबीता नीचे सो रही थीं। जैसे ही गैंग घर में घुसा तो आहट पाकर अनिल की आंख खुल गई। उन्होंने शोर मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। हाथापाई के बीच अन्य बदमाशों ने लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर उन्हें घायल कर दियाा। वहीं चीखपुकार सुनकर जागीं बबीता को भी पीटा गया।
दो लाख कैश समेत जेवरात उड़ाए
गैंग के कुछ सदस्य मारपीट करते रहे, जबकि बाकी के लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। इसी बीच घर में रखे दो लाख रुपये के अलावा बेटी की शादी को बनवाए गए जेवरात आदि गैंग लूटकर भाग निकला। जबकि दोनों बेटों को इस वारदात का एहसास भी नहीं हुआ।
पुलिस बोली चोरी हुई
गैंग के जाने के बाद होश में आईं बबीता ने बेटों को जगाने के साथ ही शोर मचाया तो आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि चोरी की वारदात हुई है। विरोध पर दंपति को पीटा गया हैै। हर पहलू पर मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द वर्कआउट कर दिया जाएगा।