गाजियाबाद। मोदीनगर के मुरादनगर की नगर की ईदगाह कॉलोनी में फेसबुक लाइव के बाद आत्महत्या करने वाले शाहिर हुसैन के मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।
मुरादनगर की ईदगाह कालोनी में हुई शाहिर की मौत के मामले में बुधवार को एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो में शाहिर ने मुरादनगर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा पर भी दो हजार रुपये रिश्वत का आरोप है। शाहिर वीडियो में कह रहा है कि थाना प्रभारी ने 26 जून 2023 को अपने कार्यालय बुलाया और धमकाया। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। एनकाउंटर करने की भी धमकी दी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और देर शाम दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। इसके अलावा आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में दर्ज मुकदमे को मुराद नगर थाने से किसी अन्य थाने को जांच के लिए ट्रांसफर किया जाएगा। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने के चलते दरोगा श्याम सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।
क्या है पूरा मामला?
ईदगाह कॉलोनी निवासी शाहिर हुसैन (46) पुत्र इस्लाम पैठ में ठीया लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी वलीसा व बेटी तानिया (12) है। बताया गया है कि काफी समय से नगर पालिका परिषद से जमीन को लेकर शाहिर हुसैन का विवाद चला आ रहा था। शनिवार रात शाहिर हुसैन ने फेसबुक लाइव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेसबुक लाइव में शाहिर हुसैन ने कहा कि मेरी किसी भी कारण मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक वहाब चौधरी, ईओ अभिषेक कुमार, अधिवक्ता मुमताज व इमरान व धर्मी होंगे।
शाहिर की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार लेखपाल ने झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर देता था। एक-दो बार मौके पर जाकर अवैध निर्माण की दो-चार ईट हटाकर पूरा निर्माण हटाने की झूठी बात भी अधिकारियों से लेखपाल ने बताई थी। इसको लेकर शाहिर लगातार शिकायत कर रहे थे। जून 2023 में शाहिर को नगरपालिका से एक नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें ईओ कार्यालय बुलाया गया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर ईओ ने उन्हें बुरी तरह अपमानित किया। झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए धमकाया गया। तभी से वह परेशान था। मृतक की पत्नी वलीसा की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक वहाब चौधरी, पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार, मुमताज,इ मरान व धर्मी के खिलाफ धारा 306 में रिपोर्ट दर्ज हुआ है।