गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गणपति महोत्सव के समापन को लेकर तैयारियां पूरी की गई हैं। मुरादनगर में गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन केवल भारी वाहनों और बसों के लिए रहेगा, जो 26 सितंबर की रात 8 बजे से 29 सितंबर को कार्यक्रम चलने तक जारी रहेगा।
एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 29 सितंबर को गणेश विसर्जन के संपन्न होने तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। प्रतिबंध सिर्फ मालवाहक वाहन और बसों पर ही लागू किया जाएगा। फिलहाल कार, दो व तीन पहिया वाहनों को प्रतिबंध के दायरे में नहीं रखा है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो ऑटो व कार को भी रोका जा सकता है। इसीलिए सभी वाहन चालक 26-29 सितंबर तक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि जाम से बच सकें।
यह है प्लान
- मेरठ से आने वाले छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहन व बसें मोहिउद्दीनपुर से हापुड़ होकर एनएच-नौ से जाएंगे। कोई भी वाहन मोदी नगर व मुराद नगर गंगनहर की ओर नहीं आएगा।
- मेरठ में जानी बार्डर से आने वाले सभी मालवाहक वाहन मोदी नगर व मुराद नगर के बजाय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) से होकर जाएंगे।
- मेरठ रोड पर एएलटी चौराहा से मुराद नगर की ओर कोई भी मालवाहक वाहन नहीं जाएगा। ये वाहन एएलटी चौराहा से हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील से एनएच-नौ होकर जाएंगे।
- यदि कोई मालवाहक वाहन एएलटी चौराहा के बाद से चलकर मुराद नगर की ओर जाता है तो उसे आर्डिनेंस कारखाने से लौटा दिया जाएगा।
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) से दुहाई में उतरकर मुराद नगर की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन डीएमई से होकर जाएंगे।
- हापुड़ से भोजपुर होकर मोदीनगर आने वाले सभी मालवाहक वाहन भोजपुर से ही डीएमई होते हुए जाएंगे।
- सीमापुरी अप्सरा बार्डर से मोहननगर की ओर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सीमापुरी चेक पोस्ट दिल्ली से होकर मार्ग 56 चौधरी चरण सिंह मार्ग से होकर गाजीपुर मुर्गा मंडी, यूपी गेट होते हुए एनएच-नौ से जाएंगे। तुलसी निकेतन भोपुरा बार्डर से गाजियाबाद की ओर आने वाले वाहन भी इसी रूट से भेजे जाएंगे।
इन नंबरों पर कर सकते हैं काल
मनोज कुमार, टीआइ, राज नगर एक्सटेंशन, 9929182258
संतोष कुमार सिंह, टीआइ, मोदी नगर व मुराद नगर, 7398000808
संतोष चौहान , टीआइ, सीमापुरी व तुलसी निकेतन, 7007847097
यातायात हेल्प लाइन, 9643322904, 0120-2986100