लोनी में मिली जलायी गई युवती की लाश, हत्या की आशंका

गाजियाबाद:- बॉर्डर थाना क्षेत्र में बेहटा रेलवे अंडरपास के पास शनिवार सुबह एक जली हुई महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह करीब 5 बजे, दौड़ लगा रहे युवकों ने सड़क किनारे जले हुए शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और पाया कि महिला की पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया गया था, जिससे हत्या की आशंका गहराई है। डीसीपी ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला की पहचान के प्रयास में आसपास के लोगों को शव का फोटो दिखाया, लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की। एसीपी अंकुर विहार, भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष प्रतीक हो रही है और शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरा जलाया गया है।
इस रहस्यमय हत्या ने इलाके में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के कारणों को स्पष्ट करेगा।
Exit mobile version