हापुड़/गाजियाबाद। वकीलों की 29 अगस्त से चली आ रही हड़ताल समाप्त होने के आसार नहीं बन रहे हैं। वकीलों का कहना है कि हापुड़ के डीएम और एसपी के हटाए जाने तक हड़ताल खत्म होने का सवाल नहीं है। इस बीच मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो ने अफरातफरी मचा दी। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व बार सचिव नितिन यादव ने अपने भाषण के दौरान अमर्यादित भाषा में पुलिसकर्मियों और जजों को पीटने का मंच से ऐलान कर दिया।
गाजियाबाद के वकील सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए हापुड़ में गए थे। इस दौरान गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव का विवादित बयान सामने आया है। नितिन यादव ने कहा, ‘ये पुलिस की तो कोई हस्ती ही नहीं है जो आपके सामने टिक सके। हमने गाजियाबाद में कोई ऐसा दिन नहीं छोड़ा, जब पुलिसवाले पीटे ना हों। हमने कप्तान भी पीटे हैं और जज भी पीटे हैं। फिर मौका आएगा तो हापुड़ कोतवाली पुलिस के एक-एक सिपाही को फिर मारेंगे। मैं नितिन यादव कहता हूं, हम उस कोतवाली के एक-एक सिपाही को नहीं रहने देंगे।’
इस सम्बन्ध में हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहना है कि अधिवक्ताओं के आंदोलन में प्रदेश भर के जिलों से अधिवक्ता समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं और मंच से अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अधिवक्ता की व्यक्तिगत राय है।
वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के किसी वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है। ऐसा कोई वीडियो है तो वीडियो कहां का है और कौन इस प्रकार की बात कर रहा है, फिलहाल यह जांच का विषय है।