गाजियाबाद। खोड़ा इलाके में सोमवार रात रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। मामला बढ़ने पर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर भाग गए। दोनों पक्षों की तरफ से फेंके गए पत्थरों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा टूट गया। सूचना पर अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मौके पर शांति बनी हुई है।
खोड़ा के वार्ड 31 निवासी सभासद अफजल और दिलावर मलिक का काफी समय से दो लाख रुपये के लेनदेन का विवाद है। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी है। सोमवार शाम को दोनों पक्षों के लोग इतवार बाजार में एक डेंटिस्ट की दुकान के पास में बातचीत कर रहे थे। देर रात दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इसमें एक पक्ष ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थर और बोतल लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। माहौल खराब होने पर दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकान बंद कर दीं।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से दो-तीन लोग पथराव के दौरान घायल हो गए। फिलहाल उनका अभी कुछ पता नहीं चला है। वहीं, पत्थरों से डेंटिस्ट की दुकान के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। डायल 112 पर कंट्रोल रूम को पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसीपी स्वतंत्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाकर कार्रवाई शुरू की। डीसीपी शुभम पटेल का कहना है कि लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े थे। मारपीट की सूचना पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। एक पक्ष की तरफ से पत्थर फेंके गए। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।