लखनऊ। हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग हरियाणा के कई शहरों में पहुंच गई है। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के बाद यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
स्पेशल डीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पवित्र श्रावण मास, मोहर्रम एवं पड़ोसी राज्य में उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की स्थिति के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में सभी पदाधिकारी भ्रमण करते हुए विशेष सतर्कता बनाए रखें। स्पेशल डीजी लॉ ऐंड ऑर्डर ने आगे कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को चौक्कना रहने को कहा गया है।
कुछ जिलों में धार्मिक आयोजन
प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि राज्य के कुछ जिलों में धार्मिक आयोजन होने हैं, जैसे मथुरा में चौरासी कोसी की परिक्रमा, मथुरा का कुछ हिस्सा हरियाणा से जुड़ा हुआ है इसलिए वहां के आईजी रेंज को नजर बनाए रखने को कहा गया है। वहीं, अयोध्या में भी सावन झूले का कार्यक्रम को लेकर भी सजग रहने को कहा गया है।
11 जिलों में अलर्ट भी जारी, हर आने-जाने वालों पर नजर
स्पेशल डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंसा का प्रभाव उत्तर प्रदेश में न हो, इसके लिए सीमा पर गश्त और चौकसी बढ़ी दी गई। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली के अलावा नोएडा में पुलिस को खास सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वहीं मुरादाबाद मण्डल को अलर्ट भी जारी किया गया है। हरियाणा की ओर से आने वाले इन जिलों में वाहनों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही नाम पता और मोबाइल नम्बर भी नोट किया जा रहा है। नूंह से यूपी में प्रवेश होने आसान रास्ता कैराना हो सकता है, लिहाजा यहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।