बरेली से सीएम योगी ने किया स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित किया और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा को गाय और गोबर से दुर्गंध आती है, क्योंकि उनकी नीयत में ही खोट है।
बरेली में अब दंगे नहीं, सब चंगा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले बरेली सहित पूरे प्रदेश में दंगे आम बात थे, लेकिन पिछले आठ वर्षों में यहां एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “अब बरेली बदल चुका है। दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, लेकिन बिल से बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर सकते। उन्हें मालूम है कि दंगा करने पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। यदि कोई अराजकता फैलाएगा तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटी जाएगी।”
नाथ नगरी के रूप में बरेली की पहचान
मुख्यमंत्री ने बरेली में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह शहर अब ‘दंगा सिटी’ नहीं बल्कि ‘स्मार्ट सिटी’ के रूप में पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बरेली को केवल ‘झुमका नगरी’ तक सीमित कर दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे ‘नाथ नगरी’ के रूप में नई पहचान दिलाई है। बरेली में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है और इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
गोसंरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोसंरक्षण को लेकर भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, “निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी की देन है। इन लोगों ने गायों को लावारिस छोड़ दिया था। हमने प्रदेश में 7700 गो आश्रय स्थल बनवाए हैं और गोमाता के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार एक गोवंश पालने पर 1500 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि दे रही है, जिससे न केवल गोवंश की सुरक्षा होगी बल्कि इससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
बरेली में सीएम योगी का भव्य स्वागत
सीएम योगी मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे बरेली कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वनमंत्री अरुण सक्सेना ने नारा दिया, “योगी जी आप सब पर भारी, अयोध्या, वाराणसी के बाद मथुरा की बारी।” कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर और सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे।
अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण
बरेली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस विद्यालय से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसएसपी के अनुसार, जिले को नौ सुपरजोन, 20 जोन और 50 सेक्टर में विभाजित किया गया था। संवेदनशील इलाकों की निगरानी और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की यह यात्रा बरेली के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। जहां एक ओर उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य अभियानों की शुरुआत की, वहीं दूसरी ओर गोसंरक्षण और स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। अब बरेली न केवल एक ऐतिहासिक शहर है बल्कि उत्तर प्रदेश की तेजी से उभरती हुई स्मार्ट सिटी में से एक बन चुका है।
Exit mobile version