30 लाख नहीं लौटाने पर दी महिला व्यवसायी की हत्या की सुपारी, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में महिला व्यवसायी से 30 लाख रुपये नहीं मिलने पर दिल्ली के फर्नीचर कारोबारी ने अपने दो कर्मचारियों को उनकी हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस की सक्रियता से दोनों कर्मचारी और उनका मालिक धर दबोचे गए। इस तरह से महिला व्यवसायी की हत्या की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी। हत्या से पूर्व तीनों की महिला व्यवसायी के घर में लूटपाट करने की योजना भी थी।

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने बताया कि दिल्ली के फर्नीचर व्यवसायी नदीम ने साल-2018 में गाजियाबाद में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन निवासी महिला व्यवसायी शीतल उर्फ तबस्सुम को को 30 लाख रुपए उधार दिए थे। इसके बाद महिला ने नदीम को ये रकम नहीं लौटाई। इसे लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हो चुका था। रुपए वापस नहीं मिलने पर नदीम ने महिला व्यवसायी शीतल उर्फ तबस्सुम की लूट के बाद हत्या करने की प्लानिंग बनाई। इस काम का जिम्मा नदीम ने अपने यहां काम करने वाले दो युवकों मुजीब और इमरान को ढाई लाख रुपए में सौंपा। नदीम ने उन्हें पिस्टल और कारतूस भी उपलब्ध कराए।

तीनों रात में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में महिला व्यवसायी के एक घर के बाहर से निकले थे। पुलिस ने तीनों के संदिग्ध प्रतीत होते ही थाने लाकर पूछताछ की। तलाशी में पुलिस को कमर में लगी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में नदीम ने बताया कि वह शीतल उर्फ तबस्सुम के घर लूट करने और उनकी हत्या करने के लिए आए थे। दोनों आरोपियों ने बताया वे बीते कई दिन से शीतल उर्फ तबस्सुम के घर की रैकी कर रहे थे लेकिन वो घर से बाहर नहीं निकलती थी। साथ ही महिला के घर पर ज्यादातर वक्त कोई न कोई व्यक्ति मौजूद रहता था। फर्नीचर व्यवसायी नदीम को शक था कि दोनों नौकर झूठ बोल रहे हैं और काम को अंजाम नहीं दे रहे हैं। इसलिए नदीम ने नौकरों से कई बार शीतल के घर की वॉट्सएप लोकेशन, उसके घर के फोटो आदि भी मंगवाए थे। 15 जुलाई की रात भी तीनों आरोपी शीतल के घर पर आए। दरवाजे के बाहर कई जोड़ी स्लीपर रखी हुई थीं इसलिए उन्हें लगा कि कमरे में कई लोग हैं, इसलिए लौट रहे थे लेकिन तब उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि दो वर्ष पहले नदीम की पत्नी का साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में शीतल से झगड़ा हो गया था। तब नदीम ने दिल्ली में जाकर अपना कारोबार शुरू किया। मगर बैंक का कर्ज और आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह रुपये मांगता रहा। पत्नी से विवाद का बदला लेने और रुपये नहीं लौटाने पर उसने हत्या करने की योजना बनाई थी।

Exit mobile version