गाजियाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद

गाजियाबाद। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 16 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक, भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 और 11 जुलाई को बंद रहेंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा की वजह से 12 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार से जिले में 10 से लेकर 16 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने आम लोगों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लोग पुराने और जर्जर मकानों से सावधान रहें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। खुले सीवर और बिजली के तारों से बचकर रहें। पानी उबालकर पियें तथा वृक्षों और दीवारों के सहारे आश्रय न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा जल निकायों से तुरंत बाहर निकल जाएं।

गाजियाबाद जिले में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। कॉलोनियों में फाल्ट और अघोषित कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रविवार को भी कई कॉलोनियों में फाल्ट के चलते दिनभर में पांच से छह घंटे तक की बिजली कटौती की गई। नो ट्रिपिंग जोन में भी हर एक से दो घंटे में पांच से 10 मिनट तक बत्ती गुल रही। देहात क्षेत्र में तो शहर से भी बुरा हाल रहा, वहां दिन भर में आठ घंटे तक बत्ती गुल रही। जिले में कई जगह सुरक्षा के लिहाज से भी बिजली कटौती की गई।

Exit mobile version