नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेक्शन में क्रांति लाने वाली यूपीआई को हर दिन ग्राहकों के लिए आसान बनाया जा रहा है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की सर्विस देने वाली ऐप गूगल पे ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स आधार नंबर का उपयोग करके ऐप पर यूपीआई सेवा को सक्रिय कर सकते हैं।
गूगल पे ने एक बयान में कहा, आधार पर आधारित यूपीआइ सेवा से गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआइ पिन बना सकेंगे। जैसा कि यूपीआइ के करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता हैं, इससे कई और उपयोगकर्ताओं को यूपीआइ आइडी बनाने और उन्हें डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। गूगल पे डेबिट कार्ड और आधार नंबर का इस्तेमाल करने के बाद खाते को सक्रिय कर देगा। उपयोगकर्ता को इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
कैसे आधार से यूपीआई करें एक्टिवेट
- आधार से यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हैं, तो आप इस सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।
- सबसे पहले गूगल पे खोलें। इसके बाद यूपीआई ऑनबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार की 6 डिजिट को दर्ज करें। इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं। फिर यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी दर्ज करना होगा, जो आपके बैंक को प्रमाणित करेगा।
- इसके बाद आपका यूपीआई पेमेंट एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स को यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
- एक बार यूपीआई एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स आसानी से लेनदेन कर पाएंगे। साथ ही अपना पेमेंट और बैंलेंस चेक कर पाएंगे।
यूपीआई पेमेंट की संख्या में होगी बढ़ोतरी
इस सुविधा के बाद देश में यूपीआई यूजर्स की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 99.9 फीसद लोगों के पास आधार कार्ड मौजूद है, जो एक माह में कम से कम एक बार आधार का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आधार से यूपीआई एक्टिविटेशन से आधार का इस्तेमाल बढ़ सकता है।