वाशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एक्टिविस्ट, एकेडमिक्स और सिविल सोसायटी के लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी यहां पीएम मोदी पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार (30 मई) को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बुधवार को भारतीयों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि भारत में एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने भारत में राजनीति करने को बेहद मुश्किल बताया। राहुल ने कहा, ‘भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।’
इस दौरान राहुल ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यात्रा को रोकने की कोशिश की थी और पार्टी के खिलाफ पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि लोगों से जुड़ने के लिए जो भी संसाधनों की हमें जरूरत थी, उसपर भाजपा और आरएसएस का नियंत्रण था और इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा की। राहुल ने कहा कि अगर आप मोदी जी को भगवान के बगल में बैठा दें तो वह भगवान को भी समझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप मोदी जी को भगवान के बगल में बैठा दें तो वे भगवान को भी ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं।
राहुल का कार्यक्रम
राहुल वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे। अमेरिका की अपनी एक सप्ताह की यात्रा के दौरान 52 वर्षीय कांग्रेस नेता के भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है। वह चार जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा समाप्त करने वाले हैं। बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी।