नए संसद भवन का उद्घाटन कल, दिल्ली की सभी सीमाएं रहेंगी सील, ट्रैफिक एडवाजरी जारी

नई दिल्ली। देश की नई संसद का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए खास तैयारियां की हैं। 28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियां मांगी हैं। सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को कहा है, ताकि जाम जैसी समस्या न हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए है। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।

संसद की तरफ जाने वाले रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, नई संसद के सामने पहलवानों के पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 28 मई को जंतर-मंतर के आस-पास के सभी रास्ते जो संसद की तरफ जाते हैं, बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती पहले से ज्यादा होगी।

प्रतिबंधित क्षेत्र
मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, आर/ए पटेल चौक, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, जनपथ, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, अकबर रोड, आर/ए जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति और मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।

दिल्ली की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग
उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की सभी सीमाओं-सिंघू बॉर्डर, दिलशाद गार्डन बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में 6 अतिरिक्त कंपनियों की मांग की गई है, जिनमें दो महिला कंपनियां भी शामिल हैं।

Exit mobile version