कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अधीर रंजन ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को पागल कहा है।
बंगाल के मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी मीडिया से बात कर रहे थे। तभी पत्रकारों ने उनसे 2000 रुपये के नोट को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि वो मोदी नहीं हैं, वो पगला मोदी हैं। लोग उनको ‘पागल मोदी’ कहते हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस पर भी अधीर रंजन भड़क गए। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का मकसद कांग्रेस को खत्म करना है, ताकि वो खुद आगे बढ़ सकें। उन्होंने टीएमसी और बीजेपी में मिलीभगत का आरोप लगाया। अधीर ने कहा कि टीएमसी के नेता कभी भी बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलते हैं। केजरीवाल और टीएमसी में अच्छे संबंध हैं, लेकिन वो बीजेपी के खिलाफ लड़ना नहीं चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ओर बीजेपी के चुनाव चिन्ह भगवान राम हैं, तो दूसरी ओर केजरीवाल के श्री हनुमान। ममता बनर्जी भी हिंदुत्व की इस प्रतियोगिता में शामिल हैं। वो दुर्गा पूजा के लिए 50 हजार रुपये देती हैं। तीनों ये साबित करने में जुटे हैं कि कौन सबसे बड़ा हिंदू है। इन तीनों में ब्लो हॉट-ब्लो कोल्ड रिलेशन है और उसका मकसद कांग्रेस को हटाना है।
अधीर रंजन चौधरी पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर चर्चा में आए थे। इस पर बीजेपी ने अधीर रंजन समेत कांग्रेस को महिला और आदिवासी विरोधी बताकर हंगामा खड़ा किया था। संसद में भी अधीर रंजन को बीजेपी ने घेरा था। इस मामले में कांग्रेस की तब अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी और मोदी की मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हुई थी। बाद में अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भेजकर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि जुबान फिसलने से ऐसा शब्द निकल गया। जबकि, उस वक्त भी अधीर रंजन ने कई बार राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था।