गाजियाबाद कमिश्नर का आदेश, कुर्क होगी दो हिस्ट्रीशीटर की 29 करोड़ की संपत्ति

गाजियाबाद कमिश्नर अजय मिश्रा

गाजियाबाद। नवीन हत्याकांड समेत अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त रहने वाले दो हिस्ट्रीशीटर शेखर चौधरी व ब्रजेश के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने शेखर चौधरी और ब्रजेश की 29 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क करने का आदेश दिया है।

आदेश में उन्होंने कहा कि मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव उखलारसी निवासी शेखर चौधरी और ब्रजेश उर्फ हनुमान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। शेखर चौधरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में गैंगस्टर, चोरी, शराब तस्करी समेत 20 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि ब्रजेश के खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दोनों गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर संपत्ति इकट्ठा करते हैं। दोनों के खिलाफ मुरादनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के दो-दो मामले दर्ज हैं।

अचल संपत्ति में शेखर चौधरी की 0.2063 हेक्टेयर, 550 वर्ग मीटर व 0.0420 हेक्टेयर की तीन भूमि और ब्रजेश की 0.0105 हेक्टेयर, 41.80 वर्ग मीटर, 0.0550 हेक्टेयर, 133.77 वर्ग मीटर, 125.41 वर्ग मीटर/ 62.70 वर्ग मीटर, 124.41 वर्ग मीटर कवर्ड, 300 वर्ग गज (100 वर्ग गज कवर्ड) दो कमरे भूतल, 737.50 वर्ग मीटर की भूमि व मकान शामिल हैं।

जिन संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया है उनमें अस्पताल और जिम भी शामिल हैं। कुर्क की गईं सभी संपत्तियां मोदीनगर तहसील क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें ब्रजेश की मोदीनगर स्थित एक बिल्डिंग है, जिसके बेसमेंट में जिम और भूतल पर अस्पताल संचालित है। इनकी कई बेनामी संपत्तियां भी पुलिस को मिली हैं, जिनपर आरोपियों का कब्जा है। जल्द ही सभी संपत्तियों पर पुलिस सील लगाएगी।

Exit mobile version