गाजियाबाद, नोएडा समेत इन 38 जिलों में खत्म हुआ मतदान, 13 मई को आयेंगे नतीजे

नोएडा/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है। मतदान होने के बाद ईवीएम और मतपेटियों को स्‍ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा गया है। मतदान संपन्‍न होते ही सभी प्रत्‍याशियों को 13 मई यानी नतीजों का इंतजार शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया है। इन जिलों की 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार तथा इनके 3,459 सदस्यों के पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इन जिलों में हुआ मतदान
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

Exit mobile version