सावधान गाजियाबाद! ‘कैश ऑन डिलीवरी’ के नाम से हो रही इस ठगी का कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार

गाजियाबाद। बीते वर्षों में ऑनलाइन डिलीवरी की मांग बढ़ गई है। तमाम कम्पनियां लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा दे रही हैं। इसी बीच कुछ ठग भी सक्रिय हो गये हैं जो ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। कवि नगर थाना क्षेत्र में होम डिलीवरी के नाम पर ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

राजनगर निवासी उद्योगपति अनिल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम दो युवक बाइक से उनके घर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को एक कोरियर दिखाया, जिस पर उद्योगपति की बहू साक्षी गुप्ता का नाम था। युवकों ने बताया कि साक्षी ने अमेजन पर कुछ ऑर्डर किया है। हालाँकि साक्षी गुप्ता उस वक्त घर पर नहीं थीं तो उनकी सास ने इस कोरियर को रिसीव किया और युवकों की मांग के मुताबिक 1500 रुपये दे दिए। देर शाम जब साक्षी घर पहुंची तो कोरियर आने की बात सुनकर हैरान रह गयीं। उन्होंने अपनी सास को बताया कि मैंने तो कुछ ऑर्डर ही नहीं किया। जब पैकेट को खोला गया तो उसमे एक मटमैला कपड़ा मिला। उद्योगपति ने इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। बाइक सवार दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं।

डिलीवरी फ्रॉड से कैसे बचें?

Exit mobile version