गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित गोल्फ लिंक्स की आशियाना ला रेजीडेंसी सोसाइटी के गेट पर बने कूड़ा घर को हटवाने की मांग को लेकर रेजीडेंट्स मंगलवार को लामबंद हो गए। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों, बिल्डर व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। रेजीडेंट्स ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सोसाइटी के गेट पर बना यह कूड़ा घर समय रहते नहीं हटाया गया तो वह निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
सोसाइटी की एओए के पदाधिकारियों का कहना है कि वह लम्बे समय से गेट पर बनाए गए कूड़ा घर को हटाने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री तथा वायु गुणवत्ता आयोग तक से इसकी शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके न तो बिल्डर और न ही सरकारी तंत्र के कानों पर जूं रेंग रही है। निगम के अधिकारियों ने तो यह लिखकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उक्त क्षेत्र निगम की सीमा के अन्तर्गत नहीं आता है। ऐसे में वह वहां कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। जबकि बिल्डर उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले हजारों परिवारों ने आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
रेजीडेंट्स ने बिल्डर और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने रेजीडेंट्स को कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस दौरान एओए के पदाधिकारियों के अलावा केपी सिंह एडवोकेट, अजीत तोमर, सुरेन्द्र सहाय, आरपी शर्मा, सुधीर माहेश्वरी, अनिल नागर, धीरज गुप्ता, योगराज सिंह, सतीश शर्मा, आरपी तोमर, जीएस पचौरी, मेघना, सुमन, वंदना और रोली आदि मौजूद रहे।