गाजियाबाद में स्पर्श हॉस्पिटल सील, लाइसेंस सस्पेंड, ऑपरेशन के बाद हुई थी मरीज की मौत

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन इलाके में स्थित स्पर्श हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। साथ ही इस हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। यहां पथरी का ऑपरेशन कराने आए मरीज की दो दिन पहले मौत हो गई थी। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है।

सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर ने बताया चार अप्रैल को स्पर्श अस्पताल में युवक रोहित की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई थी। इस प्रकरण की जांच के लिए एसीएमओ डॉ दिनेश मोहन सक्सेना, डिप्टी सीएमओ डॉ चरण सिंह ,सर्जन डॉक्टर संजय गुप्ता और फिजीशियन डॉक्टर आरपी सिंह की देखरेख में एक जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही अस्पताल द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात सामने आने पर इस अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्पर्श हॉस्पिटल, गाजियाबाद में लापरवाही के चलते एक मरीज की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण में मेरे द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में CMO, गाजियाबाद ने उक्त हॉस्पिटल की लापरवाही से मरीज की मृत्यु होने के दृष्टिगत हॉस्पिटल का पंजीकरण निलंबित कर दिया है।’

क्या है मामला?
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पप्पू कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रोहित को करीब 15 दिन पहले स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उसका पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ। सोमवार रात रोहित की मृत्यु हो गई। मंगलवार सुबह डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने खूब हंगामा किया।

हॉकी, हथियार और बेसबॉल से पीटा
आरोप है कि परिजनों द्वारा मौत का कारण जानने और शव देने की मांग करने पर अस्पताल प्रबंधन के स्टाफ ने हॉकी, धारदार हथियार और बेसबॉल से मारपीट की। इसकी जानकारी रिश्तेदार व जानकारों को होने पर सभी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। नाराज लोगों की भीड़ अस्पताल के आगे करीब एक बजे तक जमी रही। लोगों ने अस्पताल को सील करने और रोहित की मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस के सामने फोड़ा सिर
सुबह आठ बजे से ही शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड मुख्य मार्ग पर अस्पताल के आगे लोगों की भीड़ जमा रही। इससे सड़क पर जाम जैसे हालात होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। वहीं, लोगों के हंगामे के बीच एक चिकित्सक मौके पर पहुंचे। नाराज लोग शालीमार गार्डन और साहिबाबाद थाना प्रभारी समेत पुलिसबल के आगे ही चिकित्सक पर टूट पड़े। इससे चिकित्सक के सिर में चोट लग गई और उसके सिर से खून बहने लगा। दोनों थाने की पुलिस पांच घंटे तक महज मूकदर्शक ही बनी रही।

Exit mobile version