चुनाव आयोग आज जारी कर सकता है राष्ट्रीय पार्टियों की नई लिस्ट

नई दिल्ली। चुनाव आयोग 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों की नई लिस्ट जारी कर सकता है। चुनाव आयोग फिलहाल देश की ऐसी राजनीतिक पार्टियों की समीक्षा कर रहा है। इसमें कई ऐसी राजनीतिक पार्टियां भी हैं जिनके हाथ से राष्ट्रीय पार्टी का ताज छीना जा सकता है।

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग की ओर से कई राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया गया था। जिसमे मुख्य रूप से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस शामिल थी। दरअसल इन दलों का 2019 के आम चुनाव और राज्य में होने वाले चुनाव में परफॉर्मेंस डाउन रहा है इसीलिए इन दलों से पूछा गया था कि आखिर क्यों आपकी राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता को जारी रखा जाए। हालांकि चुनाव आयोग ने इन दलों का राष्ट्रीय दर्ज खत्म नहीं किया था।

यह एक सामान्य प्रक्रिया है, यह 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे रोक दिया गया था। अब जब अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं तब चुनाव आयोग रूकी हुई प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है।

बता दें चुनाव आयोग के अनुसार मौजूदा समय में देश में कुल 8 राष्ट्रीय पार्टिया हैं, जिसमे भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीआईएम, एनसीपी और एनपीपी है। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने पर समीक्षा की जा रही है।

Exit mobile version