इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की सेवाएं बुधवार को अचानक से ठप हो गईं हैं। यूजर्स को ट्वीट रिफ्रेश करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स को टाइमलाइन पर पोस्ट एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर ने भी ट्विटर डाउन की पुष्टि की है।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे के आसपास 600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकांश यूजर्स को एप पर अपना फीड लोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि अन्य को वेबसाइट और सर्वर कनेक्शन के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पांच दिन पहले भी डाउन हुआ था ट्विटर
बता दें कि पांच दिन पहले भी ट्विटर की सर्विस डाउन हो गई थी, जो रात 10 बजे के बाद हुआ था। नए डाउन को लेकर ट्विटर ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, कई ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मीम्स के साथ आउटेज की शिकायत कर रहे हैं।
एप और ब्राउजर दोनों में आ रही दिक्कत
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 4 बजे के बाद ट्विटर डाउन की 4,446 शिकायतें दर्ज की गई हैं। यूजर्स को एप के साथ वेब ब्राउजर पर भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, अधिकतर यूजर्स को एप में ट्वीट देखने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स को टाइमलाइन पर पोस्ट एक्सेस करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि वे एप पर पेज और फीड लोड नहीं कर पा रहे हैं।