मेम्फिस। अमेरिका के मेम्फिस शहर में 29 साल के एक अश्वेत युवक की पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से अमेरिका में हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि अमेरिकी पुलिस अधिकारी अश्वेत युवक टायर निकोलस पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की निंदा की है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें मेम्फिस के पांच पुलिस अधिकारियों को युवक निकोलस को इस महीने की शुरुआत में पीटते हुए दिखाया गया है। वीडियो निकोलस की हत्या के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसे पीटने वाले सभी अधिकारी अश्वेत हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान अश्वेत मोटर चालक को जमीन पर पटक दिया और बार-बार उस पर मुक्के जूते और डंडों से हमला किया। इस दौरान युवक मां-मां चिल्लाता रहा। इस घटना के जिम्मेदार पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला अटॉर्नी ने उन सभी पर अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। सभी को नौकरी से हटा दिया गया है।
टायर निकोल्स फेडएक्स के साथ काम करते थे और चार साल के बेटे के पिता थे। उनके परिवार की मानें तो वह एक ‘अच्छे बच्चे’ थे जिन्हें स्केटबोर्डिंग और फोटोग्राफी का शौक था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय वह सेकेंड शिफ्ट पूरी करके लौट रहे थे। वह हर शाम सात बजे अपनी मां के पास जाते थे और उनके साथ डिनर करते थे। घटना वाले दिन भी वह अपनी मां के पास जा रहे थे।
क्या कहा पुलिस ने
टायर निकोल्स की मौत 10 जनवरी को हुई और वह तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थे। सात जनवरी को वह एक ट्रैफिक स्टॉप पर थे जब पुलिस ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। पुलिस का कहना है कि निकोल्स लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। जिस समय उन्हें रोकने की कोशिश की गई उस समय उन्होंने भागने की कोशिश की थी। इस समय सारा विवाद हुआ। जबकि उनके परिवार और वकीलों का कहना है कि जो फुटेज सामने आई है उसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिस ऑफिसर्स काफी बेदर्दी से निकोल्स को पीट रहे हैं।
परिवार ने कहा एनकाउंटर
निकोल्स को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोई भी फुटेज सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन वकीलों का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि तीन मिनट तक पुलिस निकोल्स को पीटती रही थी। परिवार और पुलिस ने इस पूरी घटना को एक एनकाउंटर तक करार दे डाला है।
निकोलस की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन
पुलिस अधिकारियों की पिटाई में टायर निकोलस की मौत के बाद उसके परिजनों ने शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की। परिवार वालों का कहना है कि एक दो नहीं बल्कि पांच अधिकारियों ने उसे बुरी तरह पीटा। मेम्फिस के पुलिस निदेशक सेरेलिन डेविस ने इस घटना को जघन्य और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि अधिकारी निकोलस को लापरवाह ड्राइविंग के आरोप को साबित करने में असमर्थ रहे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
बाइडेन ने की घटना की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने व्हाइट हाउस में बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि हिंसा को लेकर वह बहुत चिंतित थे। उन्होंने इस घटना के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण रखने की अपील की।