नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ‘2019 सर्जिकल स्ट्राइक’ की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस के एक और नेता राशिद अल्वी सिंह के समर्थन में आए। उन्होंने केंद्र से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के लिए कहा है।
राशिद अल्वी ने एएनआई से बात करते हुए दिग्विजय सिंह की टिप्पणी का समर्थन किया। उनसे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था, “वे (सरकार) इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया जाता है।” कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आज कहा कि देश को सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन हम भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते।”
राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विभिन्न मंत्रियों के बयानों पर भी सवाल उठाए। कहा, “सरकार में मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने कहा था कि एयर स्ट्राइक ऐसी जगह की गई जहां किसी के मारे जाने की आशंका नहीं थी। अमित शाह का दावा है कि एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि हवाई हमले में 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।” उपरोक्त बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा कि यह अप्रमाणिक है और इसलिए यदि सरकार वीडियो सबूत होने का दावा करती है तो उसे दिखाया जाना चाहिए।
राशिद अल्वी ने मांग की कि “इन विरोधाभासी बयानों से सवाल उठता है कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक में वास्तव में क्या हुआ था? इसलिए सरकार अगर दावा करती है कि उसके पास हवाई हमले के वीडियो सबूत हैं, तो उसे इसे सार्वजनिक करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “अगर उनके पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई वीडियो सबूत नहीं है, तो सरकार को माफी मांगनी चाहिए।”
गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गाँधी ने कहा था कि उससे हम पूरी तरह डिसएग्री करते हैं। हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की जरूरत नहीं। मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह असहमत हूं। निजी तौर पर मेरा यह मानना है उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस पार्टी भी इससे सहमत नहीं है।
क्या है ये पूरा विवाद है और कैसे शुरू हुई बहस?
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक का मामला उठाया। सिंह ने सरकार से पूछा- ‘पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे…सरकार इसका खुलासा नहीं कर पाई…आखिर ये आरडीएक्स आया कहां से? सरकार अभी तक इस बात का जवाब नहीं दे पाई कि देवेंद्र सिंह डिप्टी एसपी कहां हैं? उसे क्यो छोड़ दिया गया? उस पर देशद्रोह का केस क्यों नहीं लगा? पीएम और पाक पीएम के क्या संबध हैं? कैसे संबध हैं। दोनों एक दूसरे की तरीफ कर रहे हैं।’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक मंच से केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज तक संसद के सामने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक या 2019 के पुलवामा आतंकी हमले पर रिपोर्ट पेश नहीं की है। सरकार लगातार झूठ बोलती रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई सबूत नहीं दिखाया है।