नोएडा। नोएडा में लिफ्ट देकर कार में युवक को बंधक बनाकर एटीएम से पैसे निकलवाने वाले 3 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने पीड़ित युवक को सकुशल मुक्त करा लिया। तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
बदमाशों की चंगुल से छूटे सुधीर ने बताया, “थाना-142 के एडवंट टावर के पास मेरी बहनों में मुझे छोड़कर चली गई। मुझे कालिंदी कुंज कुछ काम से जाना था। वहां खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। जिसके बाद ये लोग कार से आए। औऱ गाड़ी में लिफ्ट के बहाने बैठा लिया।” उन्होंने बताया की बदमाश चार घंटे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे। दो युवक मेरे हाथ रस्सी से बांध दिए। मेरी आंख पर पट्टी लगा दिए। घर वालों को फोन कर खाते में पैसे डलवाए। जिसके बाद एटीएम से जाकर पैसे निकाले। कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे फेंककर भाग गए। “
नोएडा जॉन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली बदरपुर निवासी सुधीर कुमार को कार सवार बदमाशों ने रविवार शाम को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे स्थित एडवांट के पास लिफ्ट दिया था। इसके बाद बदमाशों ने युवक की आंख पर पट्टी बांधकर उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांध दिए थे और घर से एक लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए थे। गिरोह के बदमाशों ने पिछले सप्ताह भी लूटपाट और मारपीट की थी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम एक्सप्रेसवे के आसपास उनकी तलाश में जुटी थी।
सेक्टर-98 के पास सेलेरियो कार को आते देखकर पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। बदमाशों की पहचान भोपुरा गाजियाबाद निवासी सोनू उर्फ सुमित, योगेंद्र प्रताप उर्फ योगी और अभी उर्फ रवि शर्मा के रूप में हुई है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने हाल ही में कई वारदातों को अंजाम दिया है। नोएडा के अलावा गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी वारदात कर चुके हैं।