नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तमाम दिग्गज पहलवानों का धरना शुक्रवार को भी जंतर मंतर पर जारी रहा है। इस बीच आज दोपहर 4 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बृजभूषण शरण आज दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण ने ट्वीट कर कहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में वे उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे। कुश्ती महासंघ के पास जवाब देने के लिए शनिवार शाम तक का वक्त है। विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, सिंह ने आरोपों का खंडन किया है।
क्या हटाए जाएंगे बृजभूषण शरण सिंह?
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलाने पर धरना देने वाले पहलवान उनके घर पहुंचे। रात 10 बजे शुरू हुई बैठक देर रात करीब पौने दो बजे तक चली। हालांकि आज फिर से खेल मंत्री और खिलाड़ियों के बीच बैठक होगी। खिलाडियों ने इस्तीफे की मांग की हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह अभी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज पहलवानों से दूसरे दौर की बैठक करेंगे।
पहलवानों को मिला पीटी ऊषा का साथ
इस बीच अब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी पहलवानों के मामले में आगे आई हैं। पीटी ऊषा ने आरोप लगाने वाले पहलवानों को बातचीत का न्योता दिया है। पीटी ऊषा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो पहलवानों के आरोपों को लेकर मेंबर्स के साथ बातचीत कर रही हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है न्याय को सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच की जाएगी।