मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। नीलेश राणे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपशब्द कहते हुए संजय राऊत की पिटाई की बात कही है।
नारायण राणे के छोटे बेटे नीलेश राणे ने एक ट्वीट कर कहा, ‘उद्धव ठाकरे को संजय राउत डुबा देंगे। उस भिखारी संजय राऊत ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे उसी भाषा में जवाब देंगे। जवाब ही नहीं देंगे, संजय राऊत जहां मिलेंगे, वहीं पीटूंगा यह तो तय है। और उस *** उद्धव ठाकरे को भी बोल, तेरे भरोसे रहेगा तो आधा तो खत्म हो ही गया है, बचा खुचा खत्म होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।’ माना जा रहा है कि नीलेश का ट्वीट सूबे की सियासत में एक नया उबाल ला सकता है।
संज्या, उद्धव हे लक्षात राहू दे. pic.twitter.com/0fUxLilbh8
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) January 16, 2023
इससे पहले रविवार को नीलेश राणे के पिता नारायण राणे ने उद्धव गुट पर जमकर निशाना साधा है। राणे ने यह दावा भी किया कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के कहने पर उन्होंने संजय राउत को सांसद बनवाया था। जबकि उद्धव ठाकरे राउत के खिलाफ किसी और उम्मीदवार को लेकर पार्टी के दूसरे कार्यालय शिवालय में बैठे हुए थे। राणे ने कहा कि आज संजय राउत मुझे आंख दिखाता है। अगर तुम संपादक हो तो कुछ अच्छा लिखो। राणे ने कहा कि संजय राउत (Sanjay Raut) को सांसद बनाना यह मेरे द्वारा किया गया एक पाप है।
शिवसेना की क्या हालत हो गईं?
नारायण राणे ने कहा कि लोग दिनदहाड़े एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना छोड़ कर चले जाते हैं और खुली आंखों से शिवसैनिक देखते रहते हैं। उद्धव ठाकरे रोते हैं तो यह लोग रोने लगते हैं। शिवसेना कभी रोने वाले लोगों की पार्टी नहीं थी। राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे पार्टी छोड़ने वालों को बागी और खोखे लेने वाले कहते हैं। तुम लोगों ने भी तो खोखे लिए हैं, उसे कब जनता को बताओगे। हम क्या पुष्पगुच्छ लेकर मातोश्री जाते थे। उद्धव ठाकरे जिस दिन बोलेंगे उस दिन मैं भी बोलूंगा। हमने क्या-क्या पहुंचाया, कौन-कौन से फ्लोर पर पहुंचाया, बोलने के लिए मजबूर मत करो, मैं उम्र के पन्द्रहवें साल से शिवसेना में था।
‘नारायण राणे, मुझसे मत भिड़ो वरना…’
कुछ दिन पहले संजय राउत ने नारायण राणे पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं आपकी 100 फर्जी कंपनियों को लेकर खुलासा करूंगा तो आपको 50 साल तक जेल में रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा था, ‘नारायण राणे मुझसे मत भिड़ो वरना नंगा कर दूंगा। तुम एक नामर्द इंसान हो, तुम मुझे क्या लड़ना सिखाओगे? CBI और ED के डर से तुम पार्टी छोड़कर भाग गए थे। तुम मुझसे बात करने के लायक नहीं हो।’