जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वह रेप करने वालों के बाल काटकर बाजार में परेड कराना चाहते हैं। हालांकि, देश का कानून इस तरह की सजा की इजाजत नहीं देता है।
उदयपुर में गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अगर मेरा बस चले तो मैं गैंगस्टर और रेप करने वालों के बाल काटकर बाज़ार में सामूहिक परेड कराऊं और जनता देखेगी कि यह रेपिस्ट आदमी है। जो रेपिस्ट टाइप लोग हैं वह रेप करना भूल जाएंगे।’
युवाओं को बेरोजगार नहीं रख सकते
पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत ने कहा कि हमने दोषियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य राज्यों में भी पेपर लीक जैसे मामले सामने आ रहे हैं. उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीएम ने कहा कि पेपर लीक के डर से युवाओं को बेरोजगार नहीं रख सकते हैं। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार परीक्षााएं आयोजित करवा रहे हैं।
भ्रष्ट्रचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी विपक्ष निशाना साध रहा है। हम भ्रष्टाचारियों पर लगाम कस रहे हैं। आमजन को राहत देने के लिए हमने एफआईआर को दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। मामला दर्ज होने के बाद परिवादी बेझिझक थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट देता है। जंबूरी कौ लेकर सीए गहलोत ने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है। पाली के लिए गर्व की बात है। जहां जंबूरी का आयोजन हो रहा है। यहां से फ्रंट कोरिडोर गुजरेगा। पाली औद्योगिक हब भी बनेगा।
अश्वलील डांस पर बीजेपी पर बीजेपी को घेरा
सीएम गहलोत ने अश्लील डांस पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा की रैलिया पूरी तरह से फ्लाॅप साबित हो रही है। अश्लील डांस करवाकर भीड़ एकत्रित की जा रही है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के आधा दर्जन उम्मीदवार है। सीएम गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की है। हम 1 अप्रैल के 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं। हम चाहते है कि महंगाई की मार कम हो। केंद्र सरकार महंगाई को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। लेकिन हमें गरीबों की चिंता है।