गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में खेतों में खंभे लगाने के विरोध में आरोपितों ने किसानों पर फायरिंग कर दी। किसी तरह से पीड़ितों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र में दीनानाथपुर पूठी गांव है। इस गांव के किसान नरेश मुताबिक उन्हें कुछ लोगों ने जानकारी दी कि वेयर हाउस बिजली लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन के खंभे किसानों की परमिशन के बिना उनके खेत में लगा दिए गए हैं। नरेश ने बताया, मैं जब मौके पर पहुंचा तो कुछ प्राइवेट लोग खेत में खंभे लगा रहे थे।
नरेश का कहना है कि मैंने बुलडोजर बुलवाकर खंभों को खेत से बाहर निकलवाया। इतने में दूसरा पक्ष आ गया और धमकाते हुए पिस्टल से फायरिंग कर दी। नरेश समेत कई किसानों ने भागकर जान बचाई। उन्होंने फायरिंग और गाली-गलौज करते हुए आरोपियों की वीडियो भी बना ली। किसान नरेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू, अरुण, सुंदर, अशोक के खिलाफ आईपीसी सेक्शन-504, 307 में केस दर्ज कर लिया है।
एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।