सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लॉगिन करने में आज सुबह लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। यह एक महीने में ऐसी दूसरी घटना है, जब ट्विटर ठप हुआ है। इससे पहले 11 दिसंबर की शाम में ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया था।
अल जजीरा की खबर के मुताबिक लोगों को ट्विटर के वेब वर्जन में लॉगउन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह जब लोग ट्विटर पर लॉगइन करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें एरर नोटिस आ रहा था। तकरीबन 8700 यूजर्स ने आज सुबह ट्विटर पर लॉगइन की समस्या की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर जोकि वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी पर नजर रखती है उसका हवाला देते हुए अल जजीरा ने इसकी रिपोर्ट की है। डाउनडिटेक्टर ने भी ट्वीट करके लिखा, यूजर्स की रिपोर्ट यह इशारा करती है कि 7.13 बजे से ट्विटर में लॉगिन करने में समस्या है।
भारत में भी यूजर्स को ट्विटर लॉग इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। यूजर का कहना है कि पहले से लॉन इन अकाउंट पहले तो अपने आप बंद हो गया, फिर लॉग इन करने पर भी ओपेन नहीं हो रहा है। मैसेज के रूप में रिफ्रेश या फिर लॉग आउट का ऑप्शन हो रहा है, लेकिन इसे फॉलो करने पर भी अकाउंट नहीं खुल रहा है। फिर से ऐसा ही मैसेज आ रहा है।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन यूएस डॉलर में खरीदा है, उसके बाद ट्विटर में कई अलग-अलग तरह के बदलाव हुए हैं, कई बार तकनीकी समस्या भी लोगों के सामने आ चुकी है। मस्क ने बड़ी संख्या में फर्जी ट्विटर अकाउंट को डिलीट किया है। उन्होंने पेड सेवाओं की भी शुरुआत की है। ब्लू टिक, ग्रे टिक, येलो टिक जैसे विकल्प को मुहैया कराया गया है। पिछले हफ्ते मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर की नीतियों में बदलाव करेंगे, नई ट्विटर पॉलिसी विज्ञान पर आधारित होगी और विज्ञान आधारित सवाल पूछेगी।