नई दिल्ली। कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत में तैयारियां तेज हो गई हैं। सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी। अब नेजल वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गयी है।
भारत सरकार के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी। इसके अलावा पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1000 रुपये पड़ेगी। वहीं सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी।
18+ को लगेगी नेजल वैक्सीन
iNCOVACC (BBV154) वैक्सीन को बीते हफ्ते टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। 6 सितंबर को औषधि महानियंत्रक ने केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इस वैक्सीन की मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दी गई है। नेजल वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही ले सकेंगे।
क्या है नेजल वैक्सीन?
नेजल वैक्सीन नाक से दी जाती है। अन्य वैक्सीन की तरह इसमें इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है। सिर्फ नाक में वैक्सीन की दो बूंद डाली जाती है। कंपनी ने कहा कि इस वैक्सीन का फेस I, II और III में सफल क्लीनिकल ट्रायल हुआ था।
220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी
भारत में अभी तक कोविड वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। 102.71 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके साथ ही 22.23 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।