गाजियाबाद। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर आगामी 25 दिसम्बर को लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में भटनागर सभा द्वारा 21वां कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर नेहरू नगर स्थित भटनागर सभा के महासचिव केके भटनागर के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में जानकारी दी गई कि वैवाहिक परिचय की दृष्टि से अब तक कायस्थ परिवारों के 115 युवक व 75 युवतियों के बायोडेटा प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही समस्त कायस्थ समाज की मांग को देखते हुए पंजीकरण की तिथि 22 दिसम्बर तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। महासचिव केके भटनागर ने बताया कि परिचय सम्मेलन 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए सुबह का जलपान एवं दोपहर का भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी | श्री भटनागर ने आह्वान किया कि कायस्थ समाज अपने अविवाहित बच्चों का पंजीकरण कराएँ तथा समय से पहुंचकर परिचय सम्मलेन को सफल बनाएँ।
बैठक में एस.एन. भटनागर, वैवाहिक समिति प्रमुख एस.सी. भटनागर, कोषाध्यक्ष एस.के. भटनागर, सतीश गोपाल भटनागर, नरेश चन्द्र भटनागर, अनुपम भटनागर, संजीत भटनागर, के. एम. भटनागर, राज नारायण भटनागर, पवन कांत भटनागर एवं महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा भटनागर आदि की उपस्थित रही।