सनराइज ग्रीन सोसाइटी में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन सोसाइटी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से डेंगू और मलेरिया के बढ़ती संख्या को देखते हुए नि:शुल्क रक्त परीक्षण, गर्भवती महलाओं का नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क शिशु के टीकाकरण, नि:शुल्क कोविड टीकाकरण, नि:शुल्क शुगर और रक्त चाप की जाँच और नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।

कैम्प का संचालन मकनपुर स्वास्थ्य औषधालयों की प्रभारी डॉ. स्मृति शर्मा और उनकी टीम ने किया। डॉ. शर्मा ने बताया की डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हर संभव प्रयास कर रही है। जनसुविधा और स्वास्थ्य हेतु ऐसे कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प० उत्तर प्रदेश के क्षेत्र मंत्री मनीष चौधरी ने लोक कल्याण की भावना से मेडिकल कैंप में श्रमदान किया और सभी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की शुभकामना व्यक्त की। कार्यक्रम के सफलता में डॉ. संगीता गोयल, सुचित सिंघल, अजय अग्रवाल, संजय सप्रू एवं अवधेश त्यागी आदि सहित अनेक निवासियों की सराहनीय प्रमुख भूमिका रही।

Exit mobile version