अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का गुजरात में खाता भी नहीं खुल सकेगा। कांग्रेस पर शाह ने कहा कि यह अभी भी मुख्य विपक्षी पार्टी है लेकिन पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिखाई दे रहा है।
एक साक्षात्कार में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और जीरो तुष्टिकरण नीति को लागू करने को पिछले कुछ वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा में विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। शाह ने कहा कि भाजपा गुजरात में अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी। लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।
शाह ने गुजरात चुनावों में AAP की चुनौती को कमतर आंकते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी शायद अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों के दिमाग में आप कहीं नहीं है। चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद सफल उम्मीदवारों की सूची में आप का नाम न आए। कांग्रेस पर शाह ने कहा कि यह अभी भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है, और इसका असर गुजरात में भी दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्यों को चिकित्सा, तकनीक और कानून के क्षेत्र में हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल करनी चाहिए, ताकि देश गैर-अंग्रेजी भाषी छात्रों की प्रतिभा का इस्तेमाल कर सके। हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि अगर छात्रों को उनकी मातृ भाषा में पढ़ाया जाए तो उनमें आसानी से मौलिक चिंतन की प्रक्रिया विकसित हो सकती है और इससे अनुसंधान तथा नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा।