अहमदाबाद। गुजरात में मतदान की तारीख अब निकट है, इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुस्लिम समुदाय के कारण विधायक बना। मेरे लिए मुस्लिम समुदाय के लोग अल्ला की तरह हैं, मेरे मां-बाप हैं। हम मुस्लिम समुदाय के क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कांग्रेस विधायक इंद्रजीत परमार का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक कह रहे हैं कि “मेरे लिए, आप अल्लाह की तरह हैं मेरे माता-पिता हैं। यह डिस्पेंसरी किसी काम की नहीं है अगर यह दूसरी तरफ (हिंदू क्षेत्र) में जाती है तो मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा।
आगे कह रहे हैं कि उन्हें (हिंदू क्षेत्र) अस्पताल की जरूरत नहीं है! मैं मुस्लिम समुदाय के कारण विधायक बन गया। भाजपा नेता वाघेला ने कांग्रेस विधायक के हवाले से कहा कि मैं गारंटी देता हूं, हिंदू क्षेत्र में किसी भी डिस्पेंसरी की अनुमति नहीं दी जाएगी।