ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क पेड ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया था, इससे परेशान होकर ट्विटर ने सब्सक्राइबर सेवा को रोकने के आदेश दिए थे।
ब्लू टिक की री-लॉन्चिंग 29 नवंबर 2022 से होने जा रही है। एलन मस्क ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एलन मस्क ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में फ्री ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। एलन मस्क के मुताबिक ब्लू टिक के लिए हर हाल में ट्विटर ब्लू का मेंबर बनना होगा जो कि शुल्क आधारित है। ट्विटर ब्लू में ट्वीट को एडिट करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू की कीमत अमेरिका में 8 डॉलर है जबकि भारत में इसकी कीमत 712 रुपये बताई जा रही है।
एलन मस्क ने ट्वीट करके इस बात की भी जानकारी दी है कि जल्द ही ट्विटर पर लंबे ट्वीट्स पढ़ने को मिलेंगे। लंबे ट्वीट के लिए टेक्स्ट को अटैच करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा जाएगा। एलन मस्क का कहना है कि नए फीचर के आने के बाद नोटपैड के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।
साथ ही सभी तरह के कंटेंट को ट्विटर पर मोनेटाइजेशन भी किया जाएगा यानी कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा। एक यूजर के सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि हम यूट्यूब से ज्यादा देंगे। यूजर ने कहा था कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को एडवरटाइजिंग रेवेन्यू का 55% देता है।
पहले ये थे ब्लू टिक के नियम
दरअसल, मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले तक ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर इन अकाउंट्स को वेरिफाइड करता था। मस्क के नए नियम के अनुसार अब एक फोन, क्रेडिट कार्ड और हर महीने 8 डॉलर खर्च करने की क्षमता रखने वाला कोई भी शख्स ब्लू टिक हासिल कर सकता है।