कानपुर। यूपी के कानपुर में जाजमऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम सीवर टैंक साफ करने के दौरान एक के बाद एक तीन मजदूर बेसुध हो गये। कर्मचारियों की मदद से किसी तरह उन्हें एलएलआर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि टेनरी संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र में स्थित इंशा टेनरी में गुरुवार शाम नौबस्ता बिनगवां निवासी 27 वर्षीय सोनू, धरमपुर बंबा निवासी 31 वर्षीय सत्यम, व कानपुर देहात की रनियां बिलसरायां का 25 वर्षीय सुखबीर अजय सिंह का ट्रैक्टर लेकर सीवर टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि टैंक की सफाई के दौरान कर तीनों उतरे और एक दूसरे को बचाने में बेसुध हो गये। घटना से अफरातफरी मच गई किसी तरह टेनरी के कर्मचारियों ने उन्हें मशक्कत के बाद निकाला और एलएलआर अस्पताल लेकर आये। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद घबराए टेनरी के कर्मचारी मौके से फरार हो गये।
तीनों मजदूरों के पूरी रात भर ना पहुंचने पर किसी तरह खोजबीन करते हुए स्वजन एलएलआर अस्पताल पहुंचे तो मर्चरी में शवों की शिनाख्त की। मजदूरों के शव देख स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया उन्होंने टेनरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही जाजमऊ थाने की पुलिस टेनरी और फिर हैलट में जांच करने पहुंची। देर रात तीनों के परिजन हैलट पहुंचे और हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि टेनरी संचालक की लापरवाही से तीनों की मौत हुई है। टेनरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है।
ACP कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शुक्रवार को तीनों शव को जांच के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अगर परिजन तहरीर देंगे तो लापरवाही बरतने वाले टेनरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।