नोएडा। नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे युवक ने एक 22 वर्षीय युवती को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी जान ले ली। युवती की मौके पर ही मौत होने के बाद आरोपी युवती के शव को लेकर अस्पताल ले जाने के बहाने फरार भी हो गया। पुलिस ने आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनौर निवासी गौरव नोएडा में सेक्टर-71 में रहकर होशियारपुर गांव की शर्मा मार्केट में लैब टेक्नीशियन है। वहीं होशियारपुर निवासी युवती इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। दोनो एक साथ लिव इन में भी रहते थे लेकिन किसी पूर्व में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया, जिससे लडकी कई माह से लडके से बात नही करना चाहती थी। मंगलवार को गौरव और युवती शर्मा मार्केट में तीसरी मंजिल पर बात कर रहे थे। इस बीच गौरव ने उसे छत से धक्का दे दिया। नीचे गिरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद गौरव भी नीचे उतर आया और उसे ऑटो से ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवती की हालत बिगड़ने लगी तो वह एंबुलेंस में युवती को गाजियाबाद की तरफ ले जाने लगा। जब युवती की रास्ते में मौत हो गई तो वह शव जलाने के लिए बिजनौर की तरफ जाने लगा।
इधर, जब होशियारपुर में घरवालों को युवती के छत से गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और युवती के परिजनों ने जब संपर्क किया तो गौरव ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर गौरव की लोकेशन ट्रेस की और गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
एक माह पहले परिजनों ने की थी पुलिस से शिकायत
युवती के परिजनों ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत की थी कि एक युवक उसे परेशान कर रहा है। इस पर पुलिस ने गौरव को धारा 151 के तहत निरुद्ध किया था। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा था तो इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस और स्थानीय पुलिस चौकी में की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इस कारण गौरव का मनोबल बढ़ता गया और युवती को लगातार परेशान करता रहा। आखिरकार पुलिस की लापरवाही से मंगलवार को युवती की जान चली गई।