ट्विटर हुआ डाउन, भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को हुई दिक्कत

ट्विटर की कमान अब नए बॉस एलन मस्क के हाथों में है। नए बॉस के आने के बाद से ट्विटर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के ट्विटर यूजर्स ट्विटर के वेब वर्जन में दिक्कत आने की शिकायत की। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिक्कत को ठीक कर लिया गया है।

आउटेड डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट DownDetector ने रिपोर्ट किया है कि कुछ यूजर्स को ट्विटर की वेबसाइट पर दिक्कत हुई है। हालांकि, ऐसा सभी के साथ नहीं हुआ है। ऐसे में दिक्कत क्यों हुई है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट भी ट्विटर ने नहीं दिया है।

जिन लोगों ट्विटर के वेब वर्जन को शिकायत की, उन्होंने लिखा कि उनके ट्विटर वेब में फीड लोड नहीं हो रहा है। बल्कि उन्हें कैश मैसेज दिखाई दे रहा है। हालांकि, ट्विटर के ऐप को लेकर किसी तरह कि शिकायत सामने नहीं आई है।

आपको बता दें एलन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद से कई फैसले एक के बाद एक लिए जा रहे हैं। यूजर्स को ब्लू टिक जारी रखने के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये देने होंगे। इसका काफी यूजर्स ने विरोध भी किया है। इसके बावजूद मस्क ने अपना मन नहीं बदला है।

साथ ही कंपनी कॉस्ट कटिंग के नाम पर बड़ी छंटनी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी 50 प्रतिशत लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। साथ ही मस्क ने कुछ कर्मचारियों को हफ्ते के 7 दिन और 12 -12 घंटे काम करने के लिए भी कहा है।

Exit mobile version