गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून सोसायटी में शिक्षिका के फ्लैट में 20 लाख के गहने चोरी करने वाले चोरों ने चार लाख के कोरियर से वापस भेज दिए। पीड़ित परिवार से लेकर पुलिस भी हैरान है कि यह सब कैसे हुआ? पता चला कि चोरों ने फर्जी-नाम पते से कोरियर किया है।
फार्च्यून रेजिडेंसी राजनगर एक्सटेंशन में प्रीति सिरोही रहती हैं। 23 अक्टूबर की रात फ्लैट से करीब 20 लाख रुपये के जेवर और 25 हजार नगद चोरी हो गए। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच प्रीति के यहां कोरियर आया, इसमें चोरी हुए कुछ जेवर थे।
प्रीति के बेटे हर्ष के अनुसार 29 अक्टूबर की दोपहर एक कोरियर फ्लैट पर पहुंचा। इसे खोला तो गहने रखे मिले, जो छह दिन पहले चोरी हुए थे। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए हालांकि जेवर पूरे वापस नहीं किए गए हैं। पुलिस ने पैकेट की जांच की तो पता चला कि इसको राजदीप ज्वैलर्स हापुड़ के नाम से भिजवाया गया है। पुलिस हापुड़ सर्राफा मार्केट में पहुंची तो इस नाम की कोई दुकान नहीं मिली। इसके बाद हापुड़ के DTDC कोरियर सेंटर पर पहुंचकर छानबीन की। फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो युवक कोरियर कंपनी के कार्यालय में कोरियर करने आए थे।
वहीं 23 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति ढाई बजे सोसायटी के बाहर जाते हुए दिखा था। गार्ड ने पूछा कि कहां से आ रहे हो तो इस संदिग्ध व्यक्ति ने कहा था कि बुआ के घर गया था। यह व्यक्ति सोसायटी में रात आठ बजे पैदल हुडी पहनकर घुसा था। कोरियर देने गए दो संदिग्धों का मिलान सोसायटी की फुटेज से किया जा रहा है।