पति से कहासुनी के बाद सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान

गाजियाबाद। कोतवाली इंदिरापुरम क्षेत्र में पति से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद महिला ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी के टॉवर-एन के पहली मंजिल पर 54 वर्षीय तापुसी साधु अपने पति सहवाल साधु के साथ रहती थीं। उनका 26 वर्षीय इकलौता बेटा नीदरलैंड में रहता है और वहां नौकरी करता है। सहवाल साधु दिल्ली के लक्ष्मीनगर में स्थित स्टील कंपनी में मैनेजर हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे किसी बात पर दंपति में कहासुनी हुई। इसके बाद फ्लैट के गेट को बाहर से बंद करके तापुसी 10वीं मंजिल पर पहुंच गईं और वहां की बालकनी से छलांग लगा दी।

इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सोसायटी में पता लगते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस पहुंच मौके पर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Exit mobile version