केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार, कहा- एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं, बाप नहीं छोड़ता

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर नया तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी उन्हें रोज इतना डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं। केजरीवाल के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज करने के बाद उन्हें भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा, एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं, बाप नहीं छोड़ता।’ इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर तंज करते हुए ट्वीट किया था, ‘एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें।”

इससे पहले सक्सेना ने एक पत्र लिखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के राजघाट और विजय घाट पर कार्यक्रमों में शामिल न होने का हवाला देते हुए इन कार्यक्रमों के प्रति ‘‘पूरी तरह से असम्मान’’ का आरोप लगाया था। इसके बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी आयी है। सक्सेना ने इन समारोहों से उनकी (मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की) अनुपस्थिति को ‘‘अस्वीकार्य’’ कारार दिया था।

गौरतलब है कि दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार और उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना में ठनी हुई है। सक्सेना इस साल मई में दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल सरकार के कई कार्यों की जांच के आदेश दिये हैं, जिनमें वापस ले ली गयी आबकारी नीति, कक्षाओं और अस्पतालों का निर्माण शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली बिजली सब्सिडी योजना की भी जांच कराने के आदेश दिये हैं।

Exit mobile version