नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया। 5G के पहले फेज की शुरुआत 13 शहरों में होगी। पूरे देश में पूर्ण 5G कवरेज 2024 तक पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने मेरे आत्मानिर्भर भारत के सपने का मजाक उड़ाया… लोग सोचते थे कि तकनीक गरीबों के लिए नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास था कि तकनीक हर घर तक पहुंच सकती है।
प्रधान नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को खुद पहन कर उसका अनुभव भी किया। उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। उन्होंने 5G टेक्नोलॉजी के जरिए फिजिकल तौर पर स्वीडन में मौजूद कार को ऑपरेट किया। 5G टेक्नोलॉजी के जरिए यूरोप में मौजूद कार के स्टीयरिंग कंट्रोल को दिल्ली से कनेक्ट किया गया था। इसके अलावा PM मोदी ने इस कार्यक्रम में कई टेक्नोलॉजीकल इनोवेशन का भी एक्सपीरियंस किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, डेटा के माध्यम से अब आम आदमी चार हजार रुपये महीना बचा रहा है। उन्होंने हिसाब समझाते हुए कहा, पहले एक जीबी डेटा 300 रुपये में मिलता था, लेकिन आज यह दस रुपये में है। उन्होंने बताया, औसतन एक आदमी महीने में 14 जीबी डेटा खर्च करता था। इससे उसकी लागत 4200 रुपये महीना आती थी, लेकिन अब यह 150 रुपये से भी कम में मिल रहा है। यानी आदमी अब 4000 रुपये महीना बचा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है। यह 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और उच्च आकांक्षाओं को अपने कंधे पर उठाए हुए है। 5जी के साथ, भारत सब का डिजिटल साथ और सब का डिजिटल विकास की दिशा में मजबूत कदम उठाएगा। भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। आज, मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। Jio की अधिकांश 5G भारत में विकसित की गई है, इसलिए आत्मानिर्भर भारत की मुहर इसपर लगी है।
आम बात हो गई डिजिटल पेमेंट
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा जिसमें एक भिखारी भी डिजिटल भुगतान ले रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे व्यापारी भी अब डिजिटल रूप से लेन-देन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
देश के 13 शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस
दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5G सर्विसेस की शुरुआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5G की शुरुआत की। 5G के पहले फेज की शुरुआत 13 शहरों में होगी। पूरे देश में पूर्ण 5G कवरेज 2024 तक पूरा हो जाएगा।