गाजियाबाद। लगातार हुई बारिश का असर गाजियाबाद में पानी की आपूर्ति पर पड़ा है। हरिद्वार से शहर को पानी सप्लाई करने वाली गंगनगर में गाद आने की वजह से आधे इलाके में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गयी है। अधिकारियों के अनुसार 29 सितंबर से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति सामान्य हो पाएगी।
गाजियाबाद में दो जगहों पर गंगाजल प्लांट लगे हैं। एक सिद्धार्थ विहार और दूसरा प्रताप विहार में है। गाजियाबाद में गंगाजल की आपूर्ति हरिद्वार से गंगनहर के जरिए होती है, गंगाजल से नहर और फिर पाइप लाइन से पानी इन दोनों प्लांट तक आता है। इसलिए, सफाई की जा रही है। रविवार को प्रताप विहार प्लांट में गंगाजल नहीं पहुंचा। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि सुबह सप्लाई की गई थी, शाम को नहीं हो पाई। लोगों का कहना है कि सुबह बहुत कम समय के लिए ही पानी आया। तेज बारिश के कारण नहर में गाद ज्यादा आ गई।
नगर निगम जलकल जेई सोमेंद्र तोमर ने बताया कि अगले दो दिन ट्यूबवेलों के माध्यम से ही एक समय पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इंदिरापुरम में ट्यूबवेलों से एक समय आपूर्ति कराई जाएगी।