गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर फिर हुआ बर्थडे सैलिब्रेशन, 5 गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड को लोगों ने बर्थडे मनाने का अड्डा बना लिया है। 2 दिन पहले एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कल रात का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग एलिवेटेड रोड पर बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के अनुसार, कुछ लड़के 20 सितंबर की रात एलिवेटेड रोड पर वैगनआर कार के ऊपर खड़े होकर जन्मदिन का केक काट रहे थे और आने-जाने वाले लोगों को रोककर केक बांट रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन लड़कों ने कुछ राहगीरों और यात्रियों को रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए एलिवेटेड रोड पर रखे गमले भी तोड़ दिए।

सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया, इस हुड़दंग से एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लग गया। ऐसे में शांति व्यवस्था भंग हुई। जबकि गाजियाबाद में धारा-144 लागू है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लड़कों को बुधवार को अर्थला पीर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लड़के फईम, सददाम, अजीम, अमन और सोनू हैं। सभी की उम्र 19 से 23 साल के बीच है। ये सभी विजयनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने अभियान चलाकर 13 और लड़के पकड़े
एलिवेटेड रोड पर नाइट में हुड़दंग की लगातार वीडियो वायरल होने पर साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात तक इस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 और लड़कों को गिरफ्तार किया गया। ये लड़के बेवजह सड़क किनारे गाड़ियां लेकर खड़े थे और अलग-अलग लोकेशन पर पार्टियों की तैयारी कर रहे थे। साहिबाबाद थाने में इनके खिलाफ अलग से एक मुकदमा दर्ज हुआ है।

Exit mobile version